हाजीपुर - बिहार प्रदेश आरक्षण बचाव संघर्ष महा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जयनाथ चौधरी ने बिहार सरकार द्वारा पिछड़ा, अतिपिछड़ा एवं एससी एसटी वर्गों के लिए आरक्षण की सीमा बढ़ाये। जाने पर मोर्चा के सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया है. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने आरक्षण की सीमा को 50 प्रतिशत से बढ़ा कर 65 प्रतिशत का ऐतिहासिक फैसला लिया है. अतिपिछड़ा वर्ग का कोटा 18 प्रतिशत से बढ़ा कर 25 प्रतिशत कर दिया गया है. इसके लिए भी महामोर्चा की ओर से मुख्यमंत्री को बधाई दी गयी है.
मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पंचायती राज व्यवस्था में भी अति पिछड़ा वर्ग के लिए उनकी जनसंख्या के आधार पर 36 प्रतिशत सीट आरक्षित किया जाना चाहिए. क्योंकि, इस वर्ग का प्रतिनिधित्व विधानसभा एवं लोकसभा में लगभग शून्य है. महामोर्चा ने केंद्र सरकार से पूरे देश में जाति गणना अविलंब कराने तथा संविधान में संशोधन कर अतिपिछड़ा समाज के लिए विधानसभा एवं लोकसभा में उनकी जनसंख्या के आधार पर सीट आरक्षित करने की व्यवस्था करने की मांग की. इस मौके पर मौके पर महा मोर्चा के संरक्षक चंदेश्वर साह, प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता मो मुश्ताक अहमद, प्रदेश उपाध्यक्ष ललन कुमार चंद्रवंशी आदि मौजूद थे.