गोंदिया:- भारतीय संविधान के निर्माता परम पूज्य भारत रत्न डॉ. बाबा साहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम कारंजा के ग्राम पंचायत व अन्य समिति के | पदाधिकारियों के साथ नागरिकों ने बाबा साहब के तस्वीर को फूल माला अर्पित कर डॉ बाबा साहब को नमन वंदन किया। इस कार्यक्रम के समय उपस्थितमाननीय सरपंच, उप- सरपंच, सभी सदस्य, तंटामुक्त ग्राम समिति कारंजा के अध्यक्ष, सदस्य और माननीय | आज के कार्यक्रम के ग्रामवासियों को । श्री नोकचंदजी कापसे, सरपंच ग्राम पं. कारंजा, मा. श्री विठुथा रावजी हरदे, उपसरपंच ग्राम पान करंजा, श्री दिनेशजी I रहमतकर, सदस्य ग्राम प करंजा, श्री रामूजी उइके, सदस्य ग्राम प करंजा, श्री कन्हैयाजी रहमतकर, सदस्य ग्राम प करंजा, श्रीमती ललिताबाई वाघाड़े, सदस्य ग्राम पं. करंजा, श्रीमती। सरिताबाई टेकाम, सदस्य ग्राम पं. करंजा, सुश्री गुणवंताबाई चुलपर, सदस्य ग्राम पं. करंजा, कु. प्रभाबाई कोठवार, सदस्य जी. पं. कारंजा, श्री आर. एन । बहेकर ग्राम विकास अधिकारी, ग्रा. डब्ल्यू कारंजा, श्री सुभाषजी मडावी, तमस अध्यक्ष, श्री रेवानंदजी गराडे, सामाजिक कार्यकर्ता, श्री गोपालजी हजारे सामाजिक कार्यकर्ता, श्री अरविंदजी हरडे सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य सम्मानित ग्रामीण उपस्थित थे।